सुधांशु पांडे ने छोड़ा 'अनुपमा', दुख में ऑनस्क्रीन बेटी, बोलीं- उन्हें स्पेस...

29 अगस्त 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

टीवी एक्टर सुधांशु पांडे ने 'अनुपमा' सीरियल को अलविदा कह दिया है. इस बात का ऐलान एक्टर ने 28 अगस्त को एक इंस्टाग्राम लाइव के दौरान किया.

सुधांशु ने छोड़ा शो

सुधांशु का कहना था कि कभी न कभी, कहीं न कहीं उन्हें आगे बढ़ना ही है. एक्टर ने बताया कि रक्षाबंधन के बाद से उन्होंने शो में काम नहीं किया है.

इस खबर से एक्टर के फैंस दुखी हैं. फ़ैसन के साथ-साथ शो पर सुधांशु पांडे संग काम करने वाले एक्टर्स का भी दिल टूट गया है. इसपर एक्ट्रेस चांदनी भगवानानी ने रिएक्ट किया है.

चांदनी ने इस शो में पाखी का किरदार निभाती हैं, जो अनुपमा और वनराज की बिगड़ैल बेटी है. एक्ट्रेस ने कहा कि वो सुधांशु पांडे के शो छोड़ने से दुखी हैं.

पिंकविला संग बातचीत में चांदनी भगवानानी ने कहा, 'ये बहुत दुख की बात है. हम उन्हें स्पेस दे रहे हैं. मुझे विश्वास है कि उन्हें अभी बहुत कॉल आ रही होंगी.'

'हमें बहुत कॉल आ रही हैं. सोचिए उन्हें कितनी कॉल आ रही होंगी. तो हम उन्हें अभी स्पेस दे रहे हैं. कोई इस बारे में अभी सेट पर बात नहीं कर रहा है, क्योंकि सब इसे लेकर सेंसिटिव हैं.'

'ये दुख की बात है कि वो हमें अब सेट पर नहीं मिलेंगे. वो पिता जैसे हैं. अनुपमा के सेट पर मुझे अच्छा महसूस करवाया था. मैंने मुस्कान बामने को रिप्लेस किया था.'

'वो पिछले तीन साल से वनराज की बेटी का रोल कर रही थीं. और फिर अचानक से कोई और आ जाए. मैं बहुत नर्वस थी, लेकिन सुधांशु सर बहुत नम्र और वेलकमिंग थे.'

चांदनी ने आगे कहा, 'इससे मुझे सेट पर बहुत मदद मिली थी. वही मेरे सेट पर खुश रहने का कारण थे. मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है. वो बहुत प्रोफेशनल हैं.'

'उनके साथ काम करने का एक्सपीरिएंस बढ़िया था. लेकिन जैसा कहा जाता है हर अच्छी चीज का अंत होता है. मुझे लगता है उन्हें जाना ही था. ये क्यों हुआ इस बारे में हम नहीं जानते.'