गौरव खन्ना बने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के विनर, TV की बहुओं को पीछे छोड़कर बने कुकिंग के 'King'!

10 Mar 2025

Credit: Instagram

कुकिंग रियलिटी शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' भले ही टीआरपी में कमाल नहीं कर पाया, लेकिन फैंस के बीच ये शो शुरुआत से चर्चा में बना हुआ है.

गौरव बने विनर?

शो में आए टीवी सितारों ने अपने कुकिंग स्किल्स दिखाकर फैंस को हमेशा इंप्रेस किया. तो कईयों की डिशेज ने जजेस को ही हैरान कर दिया. 

अब शो के विनर के नाम को लेकर भी जबरदस्त चर्चा बनी हुई है. ऐसी रिपोर्ट्स कि 'अनुपमा' फेम एक्टर गौरव खन्ना टीवी की बहुओं को पीछे छोड़ते हुए शो के विनर बन गए हैं. 

दरअसल, शो के ग्रैंड फिनाले एपिसोड की शूटिंग हो चुकी है. हालांकि, एपिसोड अभी ऑन एयर नहीं हुआ है. मगर शो के विनर का नाम पहले ही लीक हो गया है. 

India Forums की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर गौरव खन्ना ने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के विनर का खिताब अपने नाम कर लिया है. 

रिपोर्ट्स की मानें तो शो के टॉप 5 में गौरव खन्ना, तेजस्वी प्रकाश, निक्की तंबोली, फैजू और राजीव पहुंचे थे. मगर सभी मात देते हुए गौरव खन्ना ने जीत हासिल कर ली है.

गौरव खन्ना के विनर बनने की रिपोर्ट्स सामने आते ही एक्टर के फैंस खुशी से झूम रहे हैं. हालांकि, अभी मेकर्स ने शो के विनर का नाम कंफर्म नहीं किया है. इसलिए हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं.

गौरव खन्ना की बात करें तो शो में उनकी जर्नी कमाल की रही है. पहले एपिसोड में जजेज उनकी डिश से इंप्रेस नहीं हुए थे, लेकिन फिर गौरव खन्ना ने इतने कमाल का खाना बनाया कि जजेस भी उनकी कुकिंग के मुरीद हो गए. 

बता दें कि शो को शेफ रणवीर बरार, विकास खन्ना और फराह खान ने जज किया था.