सुधांशु पांडे ने रूपाली की वजह से छोड़ा 'अनुपमा', सेट पर होती थी लड़ाई? एक्टर बोले- खाली दिमाग...

30 अगस्त 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सुधांशु पांडे ने हिट शो 'अनुपमा' को छोड़कर फैंस के बीच हलचल मचा दी है. इस शो में उन्हें वनराज शाह के रोल में पिछले चार सालों से देखा जा रहा था.

रूपाली-सुधांशु में हुई थी लड़ाई?

शो छोड़ने का ऐलान सुधांशु ने अपने इंस्टाग्राम लाइव वीडियो में किया था. हालांकि तब उन्होंने शो को छोड़ने के कारण का खुलासा नहीं किया था.

एक्टर के ऐलान के बाद कयास लगाए जाने लगे थे कि शो की लीड एक्ट्रेस रूपाली गांगुली संग सुधांशु पांडे के रिश्ते सही नहीं थे जिसके चलते उन्होंने शो को अलविदा कहा है.

कहा गया था कि 'अनुपमा' के सेट पर कई बार सुधांशु और रूपाली का झगड़ा भी हो चुका है. दोनों के बीच अक्सर कोल्ड वॉर चलती रहती थी. इसे लेकर अब एक्टर ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है.

इंडियन एक्सप्रेस संग बातचीत में एक्टर ने कहा, 'असल में ये सब चीजें जो होती हैं, खाली दिमाग की वजह से होती हैं. ये सब अफवाहें आती कहां से हैं?'

'मुझे समझ नहीं आता. इसका कोई वजूद नहीं है. इन सब चीजों पर बहस करना वक्त बर्बाद करने वाली चीज है. ऐसी अफवाहों पर ध्यान देने की बिल्कुल जरूरत नहीं है.'

शो छोड़ने के असली कारण पर भी सुधांशु पांडे बात कर चुके हैं. उन्होंने कहा, 'मैं ये कहूंगा कि जब कुछ करने का वक्त आता है भगवान आपको सिग्नल देते हैं.'

एक्टर ने ये भी कहा कि 4 साल तक शो में काम करने के बाद उनके आगे बढ़ने का वक्त आ गया है. साथ ही सुधांशु ने साफ कर दिया कि वो शो पर दोबारा वापसी नहीं करेंगे.