30 AUG 2024
Credit: Instagram
टीवी का नंबर 1 शो 'अनुपमा' सालों से रूल कर रहा है. रुपाली गांगुली के शो ने कई एक्टर्स को स्टार बनाया है.
लेकिन फेमस होने के बाद कईयों ने अलग-अलग वजहों से ये शो छोड़ा है. हाल ही में सुधांशु पांडे ने शो को अलविदा कहा है.
उनकी विदाई ने फैंस को इमोशनल किया है. जानते हैं सुधांशु से पहले किसने बीच में शो छोड़ा और आज वो क्या कर रहे हैं.
पारस कलनावत ने अनुपमा के दूसरे बेटे का रोल प्ले किया था. समय के साथ रोल में आए बदलाव से वो खुश नहीं थे और शो छोड़ दिया. आजकल वो कुंडली भाग्य में काम कर रहे हैं.
अनघा भोसले ने अनुपमा शो को ही नहीं बल्कि इंडस्ट्री को छोड़ दिया है. वो कृष्ण भक्ति में अपना सारा समय देना चाहती हैं.
अपूर्व अग्निहोत्री ने शॉर्ट पीरियड के लिए शो जॉइन किया था. वो अनुपमा के डॉक्टर बनकर आए थे. वो व्लॉगिंग में बिजी रहते हैं.
आशीष मेहरोत्रा ने अनुपमा के बेटे तोषू का रोल प्ले किया था. खतरों के खिलाड़ी 14 में आने के लिए उन्होंने 4 साल बाद ये शो छोड़ा.
रोहित शेट्टी के शो से आशीष बाहर हो चुके हैं. फिलहाल वो किसी शो में नजर नहीं आ रहे हैं. फैंस को उनकी वापसी का इंतजार है.
मुस्कान बामने ने पाखी का रोल प्ले किया. लीप के बाद वो मां का रोल नहीं करना चाहती थीं. मुस्कान तबसे किसी नए शो में नहीं दिखी हैं.
अनेरी वजानी ने मालविका कपाड़िया (अनुज की बहन) बनकर शो जॉइन किया था. कैरेक्टर साइडलाइन होने पर अनेरी ने शो छोड़ दिया. वो खतरों के खिलाड़ी 12, शो बाघिन में दिखीं.