रुपाली का था एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर? सौतेली बेटी का दावा- 'मेरा घर तोड़ा, पिता से किया दूर'

4 NOV

Credit: Instagram

टीवी की प्यारी बहुरानी अनुपमा यानी रुपाली गांगुली सुर्खियों में हैं. उनकी सौतेली बेटी ईशा वर्मा की पुरानी पोस्ट वायरल हो रही है.

विवादों में रुपाली गांगुली

इसमें ईशा ने रुपाली पर उनके परिवार को बर्बाद करने का आरोप लगाया है. ये तक कहा कि एक्ट्रेस का उनके पिता संग एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर था.

मालूम हो, रुपाली के पति अश्विन के वर्मा की 2 शादियां टूटी हैं. पहली शादी प्रियंका मेहरा से हुई थी. दूसरी शादी सपना वर्मा से हुई थी. दोनों शादियों से उनकी 1-1 बेटी है. रुपाली से अश्विन की तीसरी शादी हुई है.

एक Redditor ने ईशा वर्मा (अश्विन की दूसरी बेटी) का पुराना पोस्ट शेयर किया है. ये स्क्रीनशॉट 4 साल पुराना है. इसमें ईशा ने रुपाली की उनके पापा संग शादी का सच बताया है.

पोस्ट में लिखा है- रुपाली का अश्विन के वर्मा संग 12 साल का अफेयर था. जब अश्विन दूसरी शादी में थे. पिछली शादियों से अश्विन की दो बेटियां हैं. 

रुपाली एक निर्दयी दिल की महिला है. जिसने मुझे और मेरी बहन को अलग करने की कोशिश की, बेटियों को पापा से अलग करने की कोशिश की.

रुपाली दिखाती है कि वो मेरे पिता संग हैप्पी मैरिज में है. लेकिन रियलिटी में वो उन्हें कंट्रोल करती है, उनके लिए जुनूनी है. जब भी मैं अपने पापा को फोन करने की कोशिश करती हूं वो चिल्लाने लगती है.

मुझे और मेरी मां को जान से मारने की धमकी देती है. उसने अश्विन की रियल फैमिली को बर्बाद किया है.

रुपाली ने कुछ वैसा ही काम किया है जैसा सुशांत सिंह राजपूत के साथ रिया चक्रवर्ती ने किया था. वो मेरे पिता को अजीब दवाइयां खिलाती थीं. उनकी लाइफ कंट्रोल करती है.

ईशा ने बताया उनके पिता संग रुपाली का जब अफेयर शुरू हुआ था वो तीन साल की थीं. सालों तक उन्हें पापा की कम खली.

ईशा की बातों में कितनी सच्चाई है इसकी पुष्टि हम नहीं करते. क्योंकि दोनों का इंस्टा अकाउंट कुछ और ही कहता है. ईशा और रुपाली एक दूसरे को फॉलो करते हैं.

रुपाली ने ईशा के पेरेंट्स की साथ में पोस्ट की गई फोटो भी लाइक की थी. रुपाली का अभी तक इस कंट्रोवर्सी पर रिएक्शन नहीं आया है.