24 DEC 2024
Credit: Instagram
'अनुपमा' टीवी के टॉप शोज में से एक है. TRP की लिस्ट में भी शो हमेशा नंबर वन पर रहता है. मगर बीते कुछ समय से शो लगातार विवादों से घिरा हुआ है.
शो को अचानक एक के बाद एक कई बड़े स्टार्स छोड़ रहे हैं. इसी बीच अब शो से एक्ट्रेस अलीशा परवीन को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.
अलीशा शो में अनुपमा ( रुपाली गांगुली) की गोद ली हुई बेटी राही का किरदार निभाते नजर आ रही थीं. लेकिन उन्हें अचानक रातोरात शो से निकाल दिया गया है.
मेकर्स के इस फैसले से खुद अलीशा भी सदमे में हैं. साथ ही फैंस को भी तगड़ा झटका लगा है. कई लोगों का मानना है कि अलीशा को शो से निकाले जाने के पीछे रुपाली गांगुली हो सकती हैं.
क्योंकि रुपाली गांगुली पर 'अनुपमा' के कई स्टार्स ये आरोप लगा चुके हैं कि एक्ट्रेस शो में उनके सीन कटवा देती हैं. कई स्टार्स रुपाली गांगुली की वजह से शो छोड़ने का दावा कर चुके हैं.
अब India Forums संग इंटरव्यू में अलीशा ने शो से निकाले जाने पर बात की. उन्होंने कहा- मैंने भी इन अफवाहों के बारे में सुना है. मुझे पता है कि मेरे रिप्लेसमेंट को रुपाली गांगुली से जोड़ा जा रहा है.
मैंने फैन मैसेजेस में भी ये सब पढ़ा है. लोगों का कहना है कि उन्होंने ही करवाया है. इसके पीछे रुपाली मैम हैं. लेकिन असल में क्या सच है ये मैं कैसे बता सकती हूं अब. शायद हां, शायद ना...मुझे नहीं पता.
अपनी ऑनस्क्रीन मां रुपाली गांगुली के बारे में बात करते हुए अलीशा बोलीं- मैं उनके (रुपाली गांगुली) मैम के साथ बहुत प्रोफेशनल बॉन्ड शेयर करती हूं. मेरा बॉन्ड सभी के साथ अच्छा था.
सबके साथ बैठकर खाना खाना, सबसे मिलना बात करना. लेकिन मैं किसी में जाकर घुसती नहीं थी, तो मुझे नहीं पता कि मेरी पीठ पीछे उनके मन में मेरे लिए क्या था? मैं उसमें इतना इंटरेस्ट रखती भी नहीं हूं.