28 DEC
Credit: Instagram
टीवी शोज से कलाकारों का रातोरात बाहर होना नई बात नहीं है. लेकिन अगर एक ही प्रोडक्शन हाउस में ये चीजें बार-बार होने लगे, तो आप क्या समझेंगे?
राजन शाही के प्रोडक्शन हाउस 'डायरेक्टर्स कट प्रोडक्शन' के बैनर तले बने टॉप शो 'अनुपमा' और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के कई एक्टर्स अचानक रिप्लेस हुए हैं.
हालिया मामला अनुपमा शो में राही रोल निभाने वाली एक्ट्रेस अलीशा परवीन से जुड़ा है. मेकर्स ने उन्हें बिना बताए रातोरात रिप्लेस कर दिया.
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से शहजादा धामी को सेट पर अनप्रोफेशनल रवैया रखने, नखरें दिखाने, स्टाफ संग बदतमीजी करने के आरोप में बाहर किया गया.
उनके साथ एक्ट्रेस प्रतीक्षा होनमुखे को भी रातोरात बाहर का रास्ता दिखाया गया. राजन शाही ने सेट पर आकर दोनों का कॉन्ट्रैक्ट रद्द करने का ऐलान किया था.
पारस कलनावत शो 'अनुपमा' में समर का रोल करते थे. धीरे-धीरे उनका शो में ट्रैक कम किया फिर पारस को बाहर निकाला. एक्टर ने इशारों में रुपाली गांगुली को जिम्मेदार बताया था.
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' शो को जब हिना खान ने छोड़ा तो खूब बवाल हुआ था. राजन शाही और उनके बीच विवाद था, जिसके बाद एक्ट्रेस ने शो को अलविदा कहा था.
बीते दिनों अनुपमा शो को सुधांशु पांडे, गौरव खन्ना, मदालसा शर्मा, निधि शाह ने छोड़ा है. अटकलें हैं इन्होंने लीड एक्ट्रेस रुपाली की वजह से बाहर होने का फैसला किया.
जिस तरह से राजन शाही के टॉप शो से यंग टैलेंट्स को निकाला जा रहा है, ये अनप्रोफेशनलिज्म दर्शाता है. अलीशा का 3 साल का कॉन्ट्रैक्ट था. जिसे मेकर्स ने 2 महीने में तोड़ दिया.
फैंस का मानना है राजन शाही की ऐसी मनमानी किसी का करियर बिगाड़ सकती है. क्या नंबर 1 शो का प्रोड्यूसर होना उन्हें ऐसे एक्शन लेने के लिए फ्री हैंड देता है? आपको क्या लगता है?