30 July 2024
Credit: Instagram
'अनुपमा' सीरियल लंबे वक्त से दर्शकों का फेवरेट रहा है. कई स्टार्स आए और गए लेकिन इसके लीड कलाकारों का अलग ही फैंडम है.
अब फैंस के लिए एक बुरी खबर सुनने को मिली रही है. अटकलें हैं काव्या यानी मदालसा शर्मा ने शो को छोड़ दिया है.
हालांकि अभी ये बात कंफर्म नहीं हुई है. ना ही मदालसा और ना ही प्रोडक्शन टीम की तरफ से कोई बयान सामने आया है.
दरअसल, लीप के बाद मदालसा शो में नहीं दिखी हैं. वो 'अनुपमा' में वनराज की दूसरी बीवी और माही की मां का रोल प्ले करती हैं.
स्टोरीलाइन के मुताबिक, काव्या फिर से मॉडल बन गई है. नए असाइनमेंट के लिए अमेरिका गई है. वनराज-अनुपमा पड़ोसी बन गए हैं.
अब वनराज काव्या को प्यार नहीं करता. लेकिन बेटी पर जान छिड़कता है. स्टोरीलाइन को डेवलप हुए 1 महीना हो चुका है.
लेकिन काव्या का ट्रैक अभी तक शो में दिखाया नहीं गया है. मदालसा की गैरमौजूदगी देख अटकलें हैं वो शो छोड़ चुकी हैं.
दूसरी तरफ, मदालसा सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. बीते दिनों वो पति के साथ आयरलैंड में वेकेशन एंजॉय कर रही थीं.
इंडिया लौटकर भी वो फैमिली संग वक्त बिताने में बिजी हैं. मदालसा मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह की पत्नी हैं. देखना होगा कब उनकी शो में री-एंट्री होती है.