सुधांशु के 'अनुपमा' छोड़ने से टूटा ऑनस्क्रीन बहू का दिल, बोलीं- सोचा ये मजाक था

29 AUG 2024

Credit: Instagram

एक्टर सुधांशु पांडे के अनुपमा शो छोड़ने से फैंस को ही नहीं बल्कि को-स्टार्स को भी झटका लगा है.

निधि का रिएक्शन

सीरियल में वनराज (सुधांशु पांडे) की बहू किंजल के रोल में दिखी एक्ट्रेस निधि शाह ने एक्टर के शो छोड़ने पर रिएक्ट किया है.

पिंकविला से बातचीत में निधि ने सुधांशु के शो छोड़ने पर हैरानी जताई. उनके मुताबिक, पहले वो सोच रही थीं ये बस एक मजाक है.

निधि ने कहा- पहले मुझे लगा ये मजाक था. वो चीजों को सुलझाकर सेट पर लौट आएंगे. उनके इंस्टा पर ऐलान करने से पहले मुझे भरोसा नहीं हो रहा था.

मुझे नहीं पता था क्या बोलकर उन्हें शो में रुकने के लिए कंविंस करूं, क्योंकि आखिर में ये एक इंसान का खुद का फैसला होता है.

ये दिल तोड़ने वाला है. मैं दुखी हूं क्योंकि अब सुधांशु शो का हिस्सा नहीं हैं. पहले दिन से हम शो का हिस्सा रहे हैं.

शो के दौरान उन्हें जानकर उनके साथ काम करके अच्छा लगा. वो मेरे सबसे करीबी दोस्तों में से एक थे. धीरे-धीरे हमारी शो में दोस्ती हुई.

हम काम की बातों के अलावा पर्सनल दिक्कतों को भी शेयर करते थे. हम सुधांशु को शो में हर मिनट मिस कर रहे हैं. उनकी जगह शो कोई नहीं ले सकता.

उनसे बेहतर वनराज पूरी टीवी इंडस्ट्री में कोई नहीं निभा सकता. मैंने उनसे काफी कुछ सीखा है. वो एक्सपीरियंस एक्टर हैं.

ऑफस्क्रीन वो अलग इंसान थे. हमने सेट पर काफी मस्ती की. साथ में लंच किया. डिनर पार्टी में भी हम मिलते थे. उन्हें आगे की जर्नी के लिए बेस्ट विशेज दूंगी.

वनराज के किरदार पर निधि बोली- वनराज से शाह फैमिली में एक डर था, अब वो डर खत्म हो जाएगा. वो टीवी के मोस्ट गुड लुकिंग विलेन में एक थे.