9 OCT
Credit: Instagram
टीवी के नंबर 1 शो 'अनुपमा' में 15 साल का लीप आने वाला है. रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना को छोड़कर शो में नए सितारे दिखेंगे.
नई स्टारकास्ट के साथ शो की कहानी में नए लीड एक्टर्स होंगे. ये न्यू हीरो-हीरोइन कौन होंगे, इसका खुलासा हो गया है.
अनुपमा और अनुज की बेटी आध्या लीप के बाद बड़ी हो गई है. औरा भटनागर को अलीशा परवीन ने रिप्लेस किया है.
शिवम खजूरिया शो के हीरो होंगे. वो आध्या के लव इंटरेस्ट का रोल निभाएंगे. दोनों की केमिस्ट्री की झलक प्रोमो में दिखी है.
अलीशा और शिवम के लिए ये शो करियर का टर्निंग पॉइंट साबित होगा. उन्हें नंबर 1 शो का हिस्सा बनकर घर-घर में पहचान जो मिलने वाली है.
अलीशा ने 'मुस्कुराने की वजह तुम हो', 'स्क्रूल फ्रेंड्स' जैसे शोज में काम किया है. लेकिन अभी तक खास पहचान इंडस्ट्री में नहीं बना पाई हैं.
वहीं शिवम ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'मोलकी' जैसे शोज किए हैं. पर बड़े शोज का हिस्सा बनकर भी वो कम नोटिस में आए.
रुपाली गांगुली के शो की आगे की कहानी अलीशा और शिवम की लव स्टोरी के इर्द-गिर्द घूमेगी. देखते हैं ये शो उन्हें कितनी सक्सेस दिलाता है.