20 July 2024
Credit: Social Media
सीरियल 'अनुपमा' के तोषू यानी आशीष मल्होत्रा बहुत जल्द खतरों के खिलाड़ी 14 में दिखेंगे. शो 27 जुलाई से ऑनएयर होगा.
शो में आशीष का उनके डर से सामना होगा. एक्टर का प्रोमो सामने आया है जिसमें फिलहाल तो वो सांपों के साथ स्टंट कर रहे हैं.
सांपों से भरे बक्से में आशीष को अपना हाथ डालकर लॉक खोलने हैं. उनकी हिम्मत को कंटेस्टेंट्स ने सलाम किया है.
एक्टर जोर से चिल्लाते हैं. बाकी कंटेस्टेंट्स उनका हौसला बढ़ाते हैं. मगर बीच में उनके फनी रिएक्शन कंटेस्टेंट्स को हंसाते भी हैं.
आशीष सापों के साथ अपना ये पहला स्टंट कंप्लीट करते हैं या फिर हार मानते हैं, एपिसोड ऑनएयर होने पर ही मालूम पड़ेगा.
खतरों के खिलाड़ी 14 के लिए फैंस सुपर एक्साइटेड हैं. शो में टीवी इंडस्ट्री के नामी सितारे नजर आएंगे. कुल मिलाकर कांटे की टक्कर होगी.
'अनुपमा' में आशीष ने रुपाली गांगुली के बेटे का रोल प्ले किया. वो 4 साल तक शो में थे. फैंस उन्हें खतरों से खेलते देखने के लिए एक्साइटेड हैं.
आशीष ने टीवी शो इश्क में मरजावां, अदालत, दहलीज, लव बाय चांस में भी काम किया था. वो दमदार एक्टिंग के लिए फेमस हैं.