7 JAN
Credit: Instagram
सेलेब्रिटी मास्टरशेफ शुरू होने से पहले चर्चा में है. अनुपमा सीरियल के स्टार गौरव खन्ना भी इसमें पार्टिसिपेट कर रहे हैं.
रणवीर बरार, विकास खन्ना शो के जज हैं. वहीं फराह खान कुकिंग शो को होस्ट कर रही हैं. गौरव खन्ना का प्रोमो रिलीज हुआ है.
इसमें एक्टर का दांव उल्टा पड़ता दिख रहा है. उन्होंने Mezee Platter बनाया लेकिन एक्टर की ये रेसिपी जजों को पसंद नहीं आई.
पॉपुलर शेफ विकास खन्ना ने कहा- आपने 5 डिश टेबल पर रख दी हैं. इसे क्या कहना चाहिए कॉन्फिडेंस या ओवर कॉन्फिडेंस.
विकास खन्ना और रणवीर दोनों ही जजों को गौरव का Mezee Platter बिल्कुल पसंद नहीं आया. बैंगन के कच्चे रहने की शिकायत विकास ने की.
आखिर में फराह ने खाना टेस्ट किया और मुंह से तुरंत बाहर निकाल दिया. उन्होंने सीधे शब्दों में कहा- ये बिल्कुल खाने लायक नहीं है.
जजों का रिएक्शन देख गौरव की बोलती बंद हो गई. वो किसी को जवाब में कुछ कह ही नहीं पाएं. लेकिन फैंस को उम्मीद है वो अगली बार बेस्ट करेंगे.
जजों को गौरव की डिश भले ही पसंद नहीं आई, लेकिन दीपिका कक्कड़ की सबने तारीफ की है. जिसके बाद वो रोने लगीं.
सेलेब्रिटी मास्टरशेफ में तेजस्वी प्रकाश, राजीव अदातिया, निक्की तंबोली, अर्चना गौतम, फैजल शेख, चंदन प्रभाकर कुकिंग स्किल्स दिखाएंगे.