23 Mar 2025
Credit: Instagram
कुकिंग रियलिटी शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' का फिनाले काफी नजदीक है. सेलेब्स एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं.
शो जीतने की तड़प में कई सितारे एक दूसरे से भिड़ते भी नजर आ रहे हैं. अब लेटेस्ट एपिसोड में निक्की तंबोली एक्टर गौरव खन्ना से लड़ाई करती दिखीं. निक्की ने गौरव को इनसिक्योर कहा.
दरअसल, लेटेस्ट एपिसोड में गौरव खन्ना और अर्चना गौतम ने अपनी डिशेज से जजेस को इंप्रेस किया. ऐसे में उन्हें अगले टास्क के लिए बाकी टीम्स और खुद के लिए टाइम स्लॉट चुनने का मौका मिला.
गौरव और अर्चना ने अपने लिए 120 मिनट वाला टाइम स्लॉट चुना. तेजस्वी प्रकाश और उषा ताई को 100 मिनट दिए. निक्की तंबोली और राजीव अदातिया को डिश तैयार करने के लिए सबसे कम यानी 90 मिनट का टाइम स्लॉट दिया.
सबसे कम टाइम मिलने पर निक्की नाखुश दिखीं. उन्होंने गौरव खन्ना पर तंज कसते हुए कहा- ये इम्युनिटी पिन के बारे में नहीं है. मुझे ऐसा लगता है कि गौरव को एक्सेप्ट कर लेना चाहिए कि वो एक इनसिक्योर लड़का है. वो आदमी भी नहीं है.
निक्की की इस बात पर गौरव खन्ना भी चुप नहीं रहे. उन्होंने जवाब दिया- मैं एक आदमी भी नहीं हूं....क्या इसने चेक किया है.
गौरव की बात पर निक्की ने पलटवार करके कहा- मुझे लगता नहीं, किसी में ये कहने की हिम्मत है कि ये इनसिक्योर इंसान है. लेकिन यह है. निक्की-गौरव को इस तरह लड़ता देख फराह खान हैरान दिखीं.
बता दें कि शो में निक्की और गौरव खन्ना के बीच अक्सर तकरार होती नजर आती है. अब देखना दिलचस्प होगा कि कुकिंग टास्क में कौन बाजी मारता है.