अवॉर्ड शो में 'अनुपमा' से मांगी Kiss, इतराईं एक्ट्रेस, फिर जो हुआ देखकर चौंके सेलेब्स

3 OCT

Credit: Instagram

टीवी के नंबर 1 शो 'अनुपमा' में रुपाली गांगुली-गौरव खन्ना की केमिस्ट्री के सभी दीवाने हैं. दोनों जब भी साथ आते हैं धमाल मचाते हैं.

अनुपमा-अनुज का रोमांस

अब स्टार परिवार अवॉर्ड्स में दोनों फिर साथ आए हैं. अनुपमा और अनुज ने अवॉर्ड नाइट में अपनी मौजूदगी से चार चांद लगाए.

दोनों ने साथ में परफॉर्मेंस दी. स्टेज पर उनकी खट्टी मीठी तकरार के साथ रोमांटिक केमिस्ट्री भी देखने को मिली.

एक प्रोमो सामने आया है जिसमें गौरव खन्ना, अपनी हीरोइन रुपाली गांगुली से कहते हैं- मैं वादा करता हूं पप्पी लेकर रहूंगा.

ये बात सुनकर रुपाली हैरान हो जाती हैं. फिर गौरव कहते हैं- मैं तो आज ये चांस लेकर रहूंगा.

इसके बाद दोनों को रोमांटिक होते हुए दिखाया जाता है. उन्हें दुपट्टे में छिपकर kiss करते हुए दिखाया जाता है.

अनुज और अनुपमा के ये रोमांटिक मोमेंट्स देख ऑडियंस में बैठे सेलेब्स शॉक्ड रह जाते हैं. वैसे बता दें, दोनों ने रियल में KISS नहीं की है, बस एक्ट किया है.

अटकलें हैं सीरियल 'अनुपमा' में जल्द लीप आने वाला है. रुपाली-गौरव को छोड़ पूरी कास्ट को हटाया जाएगा.