शादी को हुए 8 साल, पिता बनने को बेताब मशहूर एक्टर, पर नहीं राजी पत्नी, बोली- मेरी सास ने...

17 AUG

Credit: Social Media

'अनुपमा' फेम एक्टर गौरव खन्ना फैंस के दिलों पर राज करते हैं. गौरव टीवी इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स में शुमार किए जाते हैं. 

कब पिता बनेगा एक्टर?

गौरव एक शानदार एक्टर होने के साथ एक बेहतरीन पति भी हैं. अपनी डार्लिंग वाइफ आकांक्षा संग वो काफी स्ट्रॉन्ग बॉन्ड शेयर करते हैं. 

पत्नी संग गौरव खन्ना की रोमांटिक रील्स सोशल मीडिया पर वायरल रहती हैं. दोनों की शादी को 8 साल हो चुके हैं. लेकिन आज भी उनकी केमिस्ट्री फैंस का दिल जीत लेती है. 

अब गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा ने बेबी प्लानिंग पर बात की है. Ruchita Sharma संग बातचीत में गौरव खन्ना की पत्नी ने बताया कि वो कब बेबी प्लानिंग करेंगी.

आकांक्षा ने बताया कि हर कपल पर बेबी का प्रेशर होता है. उसी तरह उनपर भी बच्चा पैदा करने का काफी दबाव है. 

बेबी प्लानिंग पर आकांक्षा बोलीं- बच्चा है मेरे पास. अपने पति की तरफ इशारा करते हुए वो आगे बोलीं- मेरी सास ने इतना लंबा-चौढ़ा बच्चा भेजा है. उससे बड़ा बच्चा हो ही नहीं सकता. 

मुझे समझ नहीं आता कि लोगों को दूसरों की लाइफ की इतनी क्यों पड़ी है? पहले लोग कहते हैं कि शादी कर लो. शादी के बाद बोलेंगे बच्चा कर लो. 

एक बच्चा हो जाएगा तो कहेंगे दूसरा बच्चा भी कर लो. एक औरत होने के नाते मुझे ये एहसास हुआ है कि लोग कभी भी खुश नहीं हो सकते. 

पति की बात करते हुए आकांक्षा बोलीं- गौरव को हमेशा से बच्चे चाहिए थे. लेकिन जब उन्हें एहसास हुआ कि मैं बच्चे के लिए रेडी नहीं हूं, तो गौरव ने कभी भी मुझे बच्चे के लिए नहीं बोला. 

आकांक्षा आगे बोलीं करना नहीं है मुझे. कपल की बात करें तो गौरव खन्ना और आकांक्षा ने साल 2016 में शादी रचाई थी. 8 साल बाद भी दोनों का प्यार अटूट है.