3 APRIL
Credit: Instagram
एक्ट्रेस अनुप्रिया गोयनका ने फिल्मों के अलावा कई ओटीटी प्रोजेक्ट्स में काम किया है. वो अपने बोल्ड रोल्स के लिए जानी जाती हैं.
कई मूवीज में उन्होंने इंटीमेट सीन्स दिए हैं. इन्हें लेकर एक्ट्रेस का बुरा एक्सपीरियंस भी हुआ है. इन हालातों में उन्होंने काफी असहज महसूस किया.
सिद्धार्थ कनन संग बातचीत में अनुप्रिया ने बताया उन्होंने 2 बार ऐसी सिचुएशन को फील किया है. एक दफा तो उनका को-एक्टर ही इंटीमेट सीन्स के वक्त एक्साइटेड हो गया था.
वो कहती हैं- ऐसा मेरे साथ दो बार हुआ है. पहले केस में मैं ऐसा नहीं कह सकती कि उस शख्स ने मेरा फायदा उठाने की कोशिश की. उसकी एक्साइटमेंट हावी हो गई थी.
मैं देख सकती थी कि वो उत्तेजित हो रहा है. जो कि उसे नहीं होना चाहिए था. ऐसे में आप थोड़ा अपमानित और असहज महसूस करते हैं. ऐसी घटनाएं किसिंग सीन के दौरान हुईं.
दूसरी घटना बताते हुए अनुप्रिया ने कहा उन्होंने एक सीन में अनकंफर्टेबल कपड़े पहने थे. उन्हें लगा को-स्टार को जानकारी होगी महिला को कमर से पकड़ा जाता है.
लेकिन उसने मेरे बम पर हाथ रखने की कोशिश की. मैंने उसका हाथ हटाकर कमर पर रखवाया. उसे कहा कमर से पकड़ना ठीक रहेगा.
अनुप्रिया के मुताबिक, किसिंग सीन्स में एक्टर्स शालीनता से पेश आते हैं. लेकिन कभी कभी वो आप पर हावी हो जाते हैं, जिसे बर्दाश्त करना मुश्किल हो जाता है.