11 DEC 2024
Credit: Instagram
फिल्ममेकर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप के लिए 11 दिसंबर का दिन यादगार होने वाला है, क्योंकि आलिया आज बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइरे से शादी कर रही हैं.
ग्रैंड वेडिंग से पहले बीते दिन आलिया और शेन का मेहंदी का फंक्शन हुआ. जश्न से अब कई इनसाइड फोटोज-वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
Credit: Credit name
मेहंदी फंक्शन के एक वीडियो में दुल्हनिया आलिया अपने होने वाले दूल्हे की बांहों में चहकती नजर आ रही हैं.
Credit: Credit name
शेन भी अपनी लेडी लव आलिया को प्यार से Kiss करते दिखाई दिए. दोनों एक दूसरे संग मेड फॉर ईच अदर लग रहे हैं.
Credit: Credit name
एक दूसरे वीडियो में अनुराग कश्यप के विदेशी दामाद शेन ढोल पर भांगड़ा करते हुए नजर आ रहे हैं. वो ढोल पर बैठकर मस्ती में झूमते दिखे.
Credit: Credit name
अनुराग कश्यप ने भी लाडली बेटी संग डांस किया. एक वीडियो में फिल्ममेकर अपनी लाडली को गले लगाए नजर आए. फादर-डॉटर के क्यूट बॉन्ड ने फैंस का दिल जीत लिया.
Credit: Credit name
मेहंदी के फंक्शन में आलिया ग्रीन लहंगे में सुपर गॉर्जियस लगीं. आलिया के लहंगे पर फ्लोरल पैटर्न एम्ब्रॉयडरी ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए. ग्रीन लहंगा-चोली संग आलिया ने मैचिंग पोटली बैग और हैवी जूलरी भी कैरी की.
Credit: Credit name
अब हर किसी को आलिया और शेन की शादी की तस्वीरों का इंतजार है.
Credit: Credit name