10 DEC 2024
Credit: Yogen Shah\Instagram
फिल्ममेकर अनुराग कश्यप के घर जश्न का माहौल है. उनकी लाडली बेटी आलिया कश्यप अब शादी करके मैरिड लाइफ की शुरुआत करने जा रही हैं.
आलिया अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइरे संग 11 दिसंबर को साथ फेरे लेंगी. लेकिन शादी से पहले आलिया के प्री-वेडिंग फंक्शन जोरों-शोरों से चल रहे हैं.
आलिया का आज मेहंदी का फंक्शन है, जिसका जश्न शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान के लग्जूरियस रेस्टोरेंट Torii में मनाया जा रहा है.
आलिया के मेहंदी सेलिब्रेशन से उनकी तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं. ग्रीन लहंगे में होने वाली दुल्हनिया आलिया सुपर गॉर्जियस लग रही हैं.
आलिया के लहंगे पर फ्लोरल पैटर्न एम्ब्रॉयडरी उनके उनके लुक में चार्म एड कर रही है. ग्रीन लहंगा-चोली संग आलिया ने मैचिंग पोटली बैग और हैवी जूलरी भी कैरी की.
आलिया के दूल्हे राजा शेन भी ग्रीन कुर्ते-पायजामे में काफी जंच रहे हैं. लेकिन दूल्हा-दुल्हन के ट्रेडिशनल लुक और मेहंदी से ज्यादा आलिया के हाथों पर बने टैटू फैंस का ध्यान खींच रहे हैं.
आलिया कश्यप के एक हाथ पर ह्यूमन हार्ट का पूरा डायग्राम बना है. दो शेक-हैंड करते हुए हाथ. आलिया के शोल्डर पर एक एंजेल हार्ट का टैटू भी बना है.
वहीं, आलिया के दूसरे हाथ पर एक हार्ट बना है, जिसमें उनके पेट का नाम Cosmo लिखा है. उसके नीच एक ईविल आई, फूल और एक बर्ड भी बना है.
होने वाली दुल्हनिया के टैटू की खूब चर्चा हो रही है. वैसे आपको आलिया का कौन सा टैटू सबसे ज्यादा पसंद आया?