11 DEC 2024
Credit: Yogen Shah
आज यानी 11 दिसंबर डायरेक्टर अनुराग कश्यप के लिए बहुत खास दिन है. उनकी बेटी जो दुल्हन बनी है.
अनुराग की बेटी आलिया कश्यप आज दुल्हन बनी हैं, उनके दूल्हे राजा उन्हें लेने बारात लेकर पहुंचे.
सजधज कर तैयार शेन ग्रेगोइरे विंटेज कार में शान-ओ-शौकत से बारात लेकर आए.
शेन पीच कलर की शेरवानी में, सिर पर सेहरा सजाए, बारात के साथ झूमते-नाचते द्वार पर पहुंचे.
जहां होने वाले सास-ससुर आरती बजाज और अनुराग कश्यप ने उनका आरती की थाल और फूलों से स्वागत किया.
अनुराग कश्यप ने शेन को फूलों की माला पहनाई और गले से लगाकर बधाई दी. ये पल बेहद भावुक कर देने वाला था.
वहीं समधी का स्वागत भी जोरशोर से किया गया. अनुराग ने शेन के पिता को माला पहनाया. साथ में आलिया की सास भी खड़ी दिखीं.
अनुराग आरती ने पूरे जोश से दामाद शेन और बाराती का स्वागत किया, वीडियो में आलिया के पैरेंट्स रीति रिवाज निभाते दिखे.
वहीं दुल्हन की बेस्ट फ्रेंड्स खुशी कपूर ब्लू लहंगा में सजीं किसी मरमेड से कम नहीं लगीं. वो हर पल आलिया के साथ ही दिखीं.
अनुराग के साथ उनके जिगरी डायरेक्टर दोस्त इम्तियाज अली भी दूल्हे के स्वागत में तैयार दिखे.
आलिया और शेन की शादी से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है, वहीं अनुराग बेहद इमोशनल हैं.
आलिया और शेन एक दूसरे को कई सालों से डेट कर रहे हैं, वो लिव-इन रहते थे, अब कपल सात फेरे लेने को तैयार है.