8 DEC 2024
Credit: Instagram
अनुराग कश्यप के घर शहनाई बजने वाली है, डायरेक्टर की बेटी आलिया कश्यप जल्द ही दुल्हन बनने वाली हैं.
तीन दिन बाद आलिया की शादी है, उन्हें पिया की हल्दी भी लग गई है, इसकी झलक अनुराग ने दिखाई.
अनुराग ने एक फोटो शेयर की जहां आलिया हल्दी और फूलों में सराबोर, बेहद खुश दिखीं.
दोस्तों से घिरीं आलिया के बगल में खुशी कपूर भी हल्दी लगाने बैठी थीं. सभी ने येलो कलर का आउटफिट पहना.
इकलौती बेटी की शादी की तैयारी के बीच अनुराग ने बेटी की तस्वीर शेयर कर प्यार बरसाया और हार्ट इमोजी दिया.
आलिया की शादी के फंक्शन्स की शुरआत एक बैचलरेट पार्टी से हुई, जिसकी तस्वीरें खुशी कपूर ने भी शेयर की.
आलिया अपने होने वाली पति शेन ग्रेगोइरे को लंबे समय से डेट कर रही हैं, दोनों की मुलाकात ऑनलाइन डेटिंग ऐप के जरिए हुई थी.
कपल दो साल से लिव इन रिलेशनशिप में था, शेन अमेरिकी मूल के हैं, और दोनों मिलकर अपना यूट्यूब चैनल चलाते हैं.
23 साल की आलिया 11 दिसंबर को शेन संग सात फेरे लेंगी. वो अनुराग की पहली पत्नी आरती बजाज की बेटी हैं.