11 Jan
Credit: Anurag Kashyap
फिल्ममेकर से एक्टर बने अनुराग कश्यप साउथ फिल्मों में काम कर रहे हैं. कुछ समय पहले ही अनुराग ने बेटी आलिया की शादी की है, जिसके बारे में काफी चर्चा भी हुई थी.
शादी के 1 महीने बाद आलिया ने अपना वेडिंग वीडियो शेयर किया है. इस 19 मिनट लंबे वीडियो में आलिया मेहंदी से लेकर हल्दी, कॉरटेल पार्टी और शादी के कुछ स्निपेट्स शेयर किए हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि आलिया जब मंडप में एंट्री ले रही होती हैं तो अनुराग बेटी को शादी करते देख काफी इमोशनल हो जाते हैं.
पास खड़ी एक्स वाइफ आरती बजाज भी रोने लगती हैं. जिसके बाद अनुराग और आरती, दोनों ही गले लगकर रोने लगते हैं.
आलिया की शादी में अनुराग कश्यप की पहली पत्नी कल्कि केकलां भी आई थीं. आलिया के साथ कल्कि का काफी अच्छा बॉन्ड है.
कल्कि ने भी आलिया के लिए इमोशनल पोस्ट लिखी थी, जिसमें कहा था कि पूरी जिंदगी मैंने आलिया को पसंद किया है. वो मेरी सोलमेट है, मैं उसके लिए बहुत खुश हूं.
आलिया ने भी अपने दिल की बात रखते हुए कहा- मैं खुशनसीब हूं कि उस इंसान से मिली जो मुझे सबसे ज्यादा प्यार करता है. शेन मेरा बेस्टफ्रेंड है.