12 DEC 2024
Credit: Instagram
11 दिसंबर को अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप ने अपने लव ऑफ लाइफ शेन ग्रेगोइरे संग सात फेरे लिए.
इस ड्रीमी वेडिंग में उनके परिवार-दोस्तों संग अनुराग की एक्स-वाइफ कल्कि भी शामिल हुईं और कपल को आशीर्वाद दिया.
उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर कपल पर प्यार लुटाया, और अपनी फीलिंग्स बयां की, कल्कि ने कहा कि वो बच्चों को बड़ा होते देख रही हैं.
कल्कि ने आलिया-शेन की एक वीडियो शेयर की जहां वो हाथों में हाथ लिए फेरे लेते दिखे, वहीं पास खड़े सभी करीबी चीयर करते नजर आए.
कल्कि ने अलग-अलग लेखकों की लाइन्स के जरिए लिखा- मुझे तो बस वही बातें पता चलीं जो दूसरे लोगों ने कही थीं. आप ‘बस बच्चे’ हैं.
दो भटके हुए लोग दुनिया देखने निकल पड़े, देखने के लिए दुनिया बहुत है, तो अगर समुद्र में आग लग जाए तो अपने दिल पर भरोसा रखो, प्यार से जियो चाहे सितारे पीछे की ओर चलो.
याद रखें जब तक आप नहीं करेंगे तब तक कुछ भी काम नहीं करेगा. प्यार अधिकार का दावा नहीं करता, बल्कि स्वतंत्रता देता है.
आखिर में, हालांकि आपको ये महसूस नहीं होगा, आप पहले से ही एक कदम आगे हैं. मैं बच्चों को रोते हुए देखती सकती हूं, मैं उन्हें बढ़ते हुए देखती हूं...
वो बहुत कुछ जान लेंगे, जितना मैं कभी जान पाऊंगी? और मैं खुद से सोचती हूं, क्या अमेजिंग है दुनिया. आपको हजारों बॉलीवुड फिल्मों की थीम की तरह दुनिया के सभी ‘इश्क, प्यार और मोहब्बत’ की शुभकामनाएं.
बता दें, कल्कि और अनुराग की शादी 4 साल ही चल पाई थी. इससे पहले अनुराग की आरती बजाज से शादी हुई थी, जिनसे बेटी आलिया कश्यप हैं.