6 FEB 2025
Credit: Instagram
डायरेक्टर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप ने 11 दिसंबर को शेन ग्रेगोइरे संग सात फेरे लिए थे. ये उनके लिए बेहद इमोशनल पल था.
अनुराग ने बताया कि वरमाला और हवन के बाद उनसे शादी में रुका ही नहीं गया. वो वेन्यू छोड़कर चले गए थे.
आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया? इसकी वजह बताते हुए अनुराग ने कहा- शादी पर मुझे वैसी ही फीलिंग आई, जब मेरी बेटी पैदा हुई थी. मैं खूब रोया था.
मुझे नहीं पता क्यों, लेकिन मैं शादी पर भी खूब रोया, मैं लगभग 10 दिन तक शायद रोता ही रहा, किसी के भी सामने, कहीं भी कैसे भी. जैसे ही बेटी का जिक्र होता मैं रो पड़ता.
मैं कुछ और ही फील कर रहा था. फिर अचानक से मैंने पीना छोड़ दिया, रोना छोड़ दिया. सबकुछ जैसे रुक गया था. मैं जैसे खाली हो गया था.
अनुराग ने आगे बताया कि जब वेडिंग रिचुअल्स चल रहे थे तब भी मैं सब छोड़कर चले जाना चाहता था. लेकिन विक्रमादित्य मोटवाने ने मुझे संभाला.
वो बोले- जब वरमाला और हवन हो गए, मैं हैंडल नहीं कर पा रहा था. मैं अंदर से इतना भरा हुआ था, इतना इमोशनल था. मैं शादी छोड़कर चले जाना चाहता था.
इतना ही नहीं रिसेप्शन से पहले भी मैं चला जाना चाहता था. मैं बाहर निकल ही गया था लेकिन विक्रमादित्य ने मुझे रोक लिया. वो मुझे वॉक पर ले गया, फिर हम वापस आए.
अनुराग बता चुके हैं कि बेटी की शादी के लिए उनके पास पैसे तक नहीं थे, इसलिए उन्होंने डबल शिफ्ट्स में काम किया था. कई एक्टिंग प्रोजेक्ट्स भी लिए.