तीसरी शादी करेंगे अनुराग कश्यप? बेटी को खला अकेलापन, बोली- मुझे सिब्लिंग चाहिए

15 May 2024

Credit: Instagram

फिल्ममेकर अनुराग कश्यप का दो बार तलाक हो चुका है. उनकी शादीशुदा लाइफ का एक्सपीरियंस अच्छा नहीं रहा.

दोबारा शादी करेंगे अनुराग?

बेटी आलिया के पॉडकास्ट Young, Dumb and Anxious में डायरेक्टर ने तीसरी शादी और रिलेशनशिप्स को लेकर बात की.

अनुराग ने कुबूला कि वो रिलेशनशिप पर्सन नहीं हैं. इसकी वजह वो अपनी फिल्मों को मानते हैं.

अनुराग ने बेटी से बात करते हुए कहा- मैं रिलेशनशिप पर्सन नहीं हूं. फिल्मों को लेकर मेरे ऑब्सेशन, काम और जैसी फिल्में मैं बनाता हूं... ये सभी इसकी वजहें हैं.

मैं रिलेशनशिप्स को लेकर अच्छा होता अगर मेरा जन्म यूरोप में हुआ होता और मैं वहां फिल्में बना रहा होता. क्योंकि वहां रॉयल्टी सिस्टम है.

क्योंकि पैसा आते रहता. लेकिन यहां इंडिया में ऐसा सिस्टम नहीं है. इसलिए जो 5 साल में एक मूवी बनाते हैं या बड़े स्टार संग काम करते हैं, उनके मुकाबले मुझे ज्यादा फिल्में बनानी पड़ती हैं.

बेटी ने अनुराग से दोबारा शादी पर सवाल किया. इस पर वो बोले- मुझे नहीं लगता मैं कभी करूंगा. बेटी ने बताया वो हमेशा से कोई भाई-बहन चाहती थीं.

वो कहती हैं- जबसे मैं छोटी थी, हमेशा अकेली ही रही हूं. मुझे लगा आपका-मां का तलाक हो गया है. आप दोनों अलग लोगों को डेट करोगे तो कम से कम मुझे एक सिब्लिंग तो मिलेगा.

बेटी की बात पर अनुराग बोले- तुम्हारे पापा एक बच्चे के पिता बनने के लिए बूढ़े हो चुके हैं. अनुराग ने खुद को भयानक पिता बताया.

अनुराग की पहली शादी एडिटर आरती बजाज से हुई थी. तलाक के बाद उन्होंने कल्कि कोचलिन से शादी की. लेकिन उनका रिश्ता टूट गया.