ranbir kapoor 9

रणबीर कपूर के घर में है इतना बड़ा टीवी जैसा पहले नहीं देखा, अनुराग कश्यप ने बताया

AT SVG latest 1

18 जून 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

anurag 10

अनुराग कश्यप बॉलीवुड के जाने-माने फिल्ममेकर्स में से एक हैं. इंडस्ट्री को उन्होंने बहुत-सी हिट फिल्में दी हैं. इसके अलावा कई फिल्मों में उन्होंने काम भी किया है.

रणबीर के घर में है बड़ी स्क्रीन

anurag 4

हाल ही में अनुराग कश्यप ने अपना घर रेनोवेट करवाया है. इसकी झलक उन्होंने अपने नए इंटरव्यू में दी है. साथ ही डायरेक्टर ने बताया कि उन्होंने रणबीर कपूर के घर में सबसे बड़ी स्क्रीन देखी थी.

anurag 5

पिंकविला संग इंटरव्यू के दौरान अनुराग ने हाउस टूर दिया. उन्होंने अपने स्क्रीनिंग रूम को दिखाया, जो पहले उनका बेडरूम हुआ करता था. इस कमरे को फिल्म AK vs AK में भी देखा गया था.

anurag 6

अनुराग के स्क्रीनिंग रूम में एक प्रोजेक्टर के साथ बड़ी स्क्रीन है. यहां आरामदायक सोफा लगे हैं, जहां उन्होंने कहा कि मेहमान स्लीप ओवर भी कर सकते हैं. साथ ही उन्होंने अपने जूते और हुडी का कलेक्शन भी दिखाया. 

ranbir yash 7

अनुराग फिल्मों को अपनी टीम, एक्टर्स और फिल्ममेकर्स के साथ देखने पर बात कर रहे थे. इस दौरान डायरेक्टर ने बताया कि उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी टीवी स्क्रीन उन्होंने रणबीर कपूर के घर में देखी है.

alia bhatt and ranbir kapoor 18

अनुराग ने ये भी क्लियर किया कि वो एक्टर के पुराने घर की बात कर रहे हैं. डायरेक्टर ने कहा, 'मुझे नहीं पता अभी उसका नया घर देखा नहीं मैं उसके पुराने घर की बात कर रहा हूं.'

ranbir yash 6

रणबीर कपूर और अनुराग कश्यप ने साथ मिलकर फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' में काम किया था. ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी. लेकिन डायरेक्टर-एक्टर के बीच अभी भी अच्छी दोस्ती है.

anurag 8

एक इंटरव्यू में अनुराग ने रणबीर की तारीफ करते हुए था, 'रणबीर बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं. मैं उनकी सभी फिल्में देखता हूं. उन्हें देख कर मुझे खुशी मिलती है.'

anurag 2

प्रोजेक्ट्स की बात करें तो अनुराग कश्यप को सीरीज 'बैड कॉप' में देखा जाने वाला है. उनके साथ गुलशन देवैया ने काम किया है. डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर ये सीरीज 21 जून को स्ट्रीम होगी.