'बहुत रीमेक बनाने पड़ेंगे', अनुराग कश्यप को है बेटी की शादी के खर्च की टेंशन

21 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

डायरेक्टर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप ने अपने बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइर से सगाई कर सभी को सरप्राइज कर दिया है. इसपर अब उनके पिता का रिएक्शन आया है.

आलिया ने की सगाई

आलिया ने इंस्टाग्राम पर अपनी सगाई का ऐलान किया था. साथ ही अपनी बड़ी-सी सॉलिटेयर रिंग फ्लॉन्ट की. यहां वो मंगेतर शेन को Kiss करती भी नजर आई थीं.

आलिया के इस ऐलान के दौरान अनुराग कश्यप कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में थे. ऐसे में उन्होंने अब अपना रिएक्शन देते हुए एक मजेदार फोटो शेयर किया है.

फोटो में अनुराग बैठे हुए अपने फोन में बिजी नजर आ रहे हैं. कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'रंजन सिंह गुस्सा होकर कह रहे हैं- यहां तो फोन छोड़ दो.'

अनुराग आगे लिखते हैं, 'उन्हें नहीं पता कि मैं हिसाब लगा रहा हूं कि मुझे मेरी प्यारी आलिया और शेन की शादी का खर्च उठाने के लिए मुझे कितने रीमेक बनाने पड़ेंगे.'

अनुराग कश्यप ने ये भी कहा कि, 'आलिया और शेन ने मेरी कान्स की जर्नी के बीच अपनी सगाई का ऐलान कर मुझे चौंका दिया था.'

अनुराग कश्यप को अपने इस पोस्ट पर फैंस और दोस्तों से बधाइयां मिल रही हैं. कुछ ने उनके मजे भी लिये हैं.

एक यूजर ने कमेंट किया, 'सर कान्स खोलकर सुन लो. वासेपुर 3 से सारा खर्चा निपट जाएगा.' एक और ने लिखा, 'सर उबर का वेट कर रहे हो क्या?'

आलिया कश्यप की उम्र 22 साल है. वो अनुराग कश्यप और उनकी पहली पत्नी आरती बजाज की इकलौती संतान हैं.