अनुराग कश्यप ने धोए बेटी के पैर, किया कन्यादान, दामाद से बोले- उसका ध्यान रखना

14 दिसंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

डायरेक्टर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप ने शादी रचा ली है. 11 दिसंबर को आलिया ने अपने विदेशी बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइर संग सात फेरे लिये.

अनुराग ने धोए बेटी के पैर

बेटी की शादी का दिन अनुराग कश्यप के लिए काफी इमोशनल करने वाला था. डायरेक्टर को रोते हुए भी देखा गया. अब उन्होंने बेटी की शादी की अनदेखी फोटोज शेयर की हैं.

तस्वीरों में अनुराग कश्यप और उनकी एक्स वाइफ आरती बजाज दुल्हन बनी बेटी आलिया के पैर धो रहे हैं. यहां दूल्हे शेन रस्मों को देख रहे हैं. सभी के चेहरे पर मुस्कुराहट है.

एक और फोटो में आलिया और शेन के हाथ में पान के पत्ते हैं. अनुराग, दामाद के हाथ में पैसे रखते दिख रहे हैं. साथ खड़े पंडित उन्हें चीजें समझा रहे हैं.

फोटोज को शेयर करते हुए अनुराग ने कैप्शन लिखा, 'ये भी गई. शेन ग्रेगोइर मेरे बुद्धू उसका ख्याल रखना. और मैं अपने ढीठ अंदाज में वापस आ जाऊंगा.'

शादी में साथ देने के लिए अनुराग ने एक्स वाइफ आरती बजाज को शुक्रिया भी कहा. उन्होंने लिखा- थैंक यू आरती बजाज इस सबको खूबसूरती से करने के लिए. सभी का आने के लिए शुक्रिया.

इससे पहले आलिया और शेन ने भी अपनी शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इसमें दुल्हन की एंट्री पर दूल्हे शेन को रोते हुए देखा जा सकता था.

आलिया कश्यप और शेन ग्रेगोइर की मुलाकात एक डेटिंग एप पर हुई थी. दोनों की दोस्ती हुई और फिर प्यार हो गया. अब दोनों पति-पत्नी बन चुके हैं.