6 June 2024
Credit: Anusha Dandekar
एक्ट्रेस-होस्ट अनुषा दांडेकर ने दो एक्टर्स को डेट किया. पहले करण कुंद्रा संग उनका ब्रेकअप हुआ. ब्रेकअप के बाद करण पर अनुषा ने चीटिंग का आरोप लगाया था.
फिर, जेसन शाह संग अनुषा का ब्रेकअप हुआ. जेसन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनका और अनुषा का ब्रेकअप अचानक ही हो गया.
अब अनुषा ने जेसन के स्टेटमेंट पर रिएक्ट किया है. उनका कहना है कि जोकुछ भी जेसन ने उनके ब्रेकअप के बारे में कहा वो सब झूठ है.
अनुषा ने सोशल मीडिया पर रिएक्ट करते हुए लिखा- अगर आप लोग मेरे नाम को लेकर गूगल करेंगे तो देखेंगे कि मेरे बारे में सबकुछ तो झूठ लिखा जा रहा है.
"मैंने न तो किसी से किसी भी बारे में बात की है और न ही मैं दिलचस्पी रखती हूं. हर कोई बस मेरे नाम का गलत ढंग से इस्तेमाल किए जा रहा है."
"ब्रेकअप को लेकर आपने जो कुछ भी पढ़ा और सुना है, वो सब झूठ है. कोई मेरी फिल्मों के बारे में या फिर मेरे काम के बारे में क्यों बात नहीं करता है."
बता दें कि अनुषा और जेसन साल 2017 में डेट कर रहे थे. दोनों ने अपना रिश्ता सोशल मीडिया पर कन्फर्म किया था. एक्ट्रेस की जेसन संग फोटो भी वायरल हुई थी.