1 Dec 2024
Credit: Anusha Dandekar
एक्ट्रेस और टीवी होस्ट अनुषा दांडेकर को एक बार फिर प्यार हुआ है. एक्टर करण कुंद्रा से ब्रेकअप के कई साल बाद इन्हें पार्टनर मिला है.
अनुषा कुछ दिनों पहले एक्टर भूषण प्रधान के साथ मालदीव्स वेकेशन के लिए रवाना हुई थीं. एयरपोर्ट का दोनों का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
अब अनुषा ने भूषण के साथ मालदीव वेकेशन की कुछ झलकियां दिखाई हैं. दोनों ही रोमांटिक होते नजर आ रहे हैं. फैन्स के बीच भी इस जोड़ी की चर्चा हो रही है.
अनुषा ब्लैक बिकिनी में काफी ग्लैमरस नजर आ रही हैं. इसके अलावा भूषण के साथ वो अच्छा खाना-पीना भी एन्जॉय करती दिक रही हैं.
फैन्स दोनों की जोड़ी को पसंद कर रहे हैं. साथ ही लिख रहे हैं कि इस जोड़ी को नजर न लगे. और उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही दोनों गुडन्यूज भी दें.
बता दें कि अनुषा, भूषण से पहले करण कुंद्रा को डेट करती थीं. एक्ट्रेस ने करण पर चीटिंग का आरोप लगाया था. लॉकडाउन के दौरान दोनों ने अपने रास्ते अलग किए.
करण कुंद्रा, खुद से 9 साल छोटी तेजस्वी प्रकाश को डेट कर रहे हैं. पिछले 3 साल से दोनों साथ हैं. फैन्स उम्मीद कर रहे हैं कि दोनों जल्द शादी करें.