विराट-बच्चों संग अनुष्का ने बिताया बेस्ट डे, थीम पार्क में किया फन, खाया लजीज खाना

13 DEC

Credit: Instagram

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की हर पोस्ट चर्चा में रहती है. कपल इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में है.

साथ दिखे विराट-अनुष्का

अनुष्का ने इंस्टा स्टोरी पर अपने बेस्ट डे की फोटो शेयर की है. जहां उनके साथ पति विराट और बच्चों ने टाइम स्पेंड किया.

कपल बच्चों को ऑस्ट्रेलिया में थीम पार्क लेकर गया. यहां सभी ने फन टाइम स्पेंड किया और लजीज खाने का लुत्फ उठाया.

अनुष्का ने पति कोहली संग एक फोटो शेयर की है इसमें वो ईयर शेप्ड हैडबैंड पहने दिखीं. वो मुस्कुराते हुए पोज दे रही हैं.

विराट ब्लू टीशर्ट, डेनिम और कैप पहने कूल लुक में दिखे. क्रिकेटर फ्रेंच फ्राई खा रहे हैं. वहीं अनुष्का व्हाइट आउटफिट में नजर आईं.

कपल ब्रिसबेन में Bluey's World गया हुआ है. फोटो शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा- बैंडिट और चिली. तस्वीर में कपल ने बच्चों को नहीं दिखाया है.

दूसरी फोटो में खाने को दिखाया है. टेबल पर फ्रेंच फ्राईज और बर्गर रखे हैं. अनुष्का ने फोटो के साथ लिखा- बेस्ट डे.

अनुष्का और विराट ने बीते दिनों अपनी 7वीं वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की है. उनकी पावरफुल केमिस्ट्री के अभी भी चर्चे हैं.