9 July 2024
Credit: Instagram
T20 वर्ल्ड कप 2024 खत्म होने के बाद विराट कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा और दोनों बच्चों संग लंदन में समय बिता रहे हैं.
कपल का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. दावा है दोनों ने लंदन के एक मंदिर में कीर्तन अटेंड किया.
कृष्णा दास के कीर्तन में कपल शामिल हुआ. वायरल वीडियो में अनुष्का प्लेन व्हाइट सूट में दिखीं. वहीं विराट टी-शर्ट और पैंट्स में नजर आए.
दोनों कीर्तन को अटेंड करने पहुंचते हैं. वहां पहले से बैठे लोग भगवान के ध्यान में बिजी हैं.
हालांकि, ये वायरल वीडियो अभी का नहीं है. साल 2023 का ये वीडियो है. जो अब फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
विराट कोहली और अनुष्का जब भी साथ आते हैं, फैंस के बीच चर्चा का विषय रहते हैं. दोनों की केमिस्ट्री दमदार है.
बीते कई दिनों से अटकलें हैं कोहली के क्रिकेट से रिटायरटमेंट के बाद कपल ने लंदन में परमानेंटली बसने का फैसला कर लिया है.
अनुष्का ने बेटे अकाय को लंदन में ही जन्म दिया था. अभी तक कपल की तरफ से लंदन में बसने पर कोई रिएक्शन नहीं आया है.
शोबिज से दूर अनुष्का फिलहाल फैमिली लाइफ में बिजी हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' है.