9 जनवरी 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की जोड़ी क्रिकेट और बॉलीवुड दोनों ही फैंस की फेवरेट है. कपल का रिश्ता हमेशा से चाहनेवालों के लिए गोल्स सेट करता रहा है.
एक दूसरे को सालों तक डेट करने के बाद साल 2017 में विराट और अनुष्का ने शादी रचा ली थी. इस शादी के लिए सिंगर हर्षदीप कौर ने खास गाना गाया था, जो कपल की पहली एनिवर्सरी पर 2018 में रिलीज हुआ.
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी के वीडियो में 'पीर वी तू' गाना सुनने को मिला था, जिसे हर्षदीप कौर ने गाया था. अब इसे बनाने को लेकर सिंगर ने बात की है.
द म्यूजिक पॉडकास्ट से बातचीत में हर्षदीप ने बताया कि उन्हें अनुष्का और विराट के वेडिंग सॉन्ग को रिकॉर्ड करने से पहले क्या बताया गया था और कैसे ये गाना दोनों के एक दूसरे के प्रति प्यार और सम्मान को बयां करता है.
सिंगर ने कहा, 'मैं वेडिंग सॉन्ग पीर वी तू का हिस्सा थी, जो उनकी एनिवर्सरी पर रिलीज हुआ था. मुझे कहा गया था कि ये एक लव सॉन्ग है.'
'गाने के लीरिक्स वो हैं, जो विराट और अनुष्का एक दूसरे के लिए महसूस करते हैं. उन्हें एक दूसरे में भगवान दिखता है.'
हर्षदीप ने आगे कहा, 'विशाल पंजाबी उसे डायरेक्ट कर रहे थे और उन्होंने कहा था कि बस यही फीलिंग चाहिए. बस इन शब्दों को महसूस करो और गाओ.'
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने इटली में इंटीमेट सेरेमनी में 11 दिसंबर 2017 को शादी रचाई थी. कपल के दो बच्चे हैं- एक बेटी वामिका और बेटा अकाय.