एक्ट्रेस का लीक हुआ इंटीमेट वीडियो, ट्रोल्स पर भड़की, बोली- गर्व है...

24 Aug 2024

Credit: Ruhani Sharma

एक्ट्रेस रुहानी शर्मा सुर्खियों में आ गई हैं. दरअसल, फिल्म 'आगरा' की शूटिंग में बिजी रुहानी का इंटीमेट सीन वीडियो लीक हो गया है. बता दें कि रुहानी, अनुष्का की कजिन हैं.

एक्ट्रेस का लीक हुआ वीडियो

कुछ दिनों पहले ये वीडियो लीक हुआ था, लेकिन अब एक्ट्रेस ने इसपर रिएक्ट किया है. एक्ट्रेस का मानना है कि लोग उन्हें जज कर रहे हैं जो कि गलत चीज है. 

बता दें कि रुहानी की ये फिल्म कान्स फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर हुई थी. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर की है. 

रुहानी ने लिखा- मैं काफी समय से अपने अंदर इस चीज को दबाकर बैठी थी, लेकिन अब और नहीं. मेरा दिल टूटा है ये देखकर कि किस तरह हमारी मेहनत पर पानी फिरा.

"हमारी डेडीकेशन, पैशन का किस तरह मजाक उड़ाया गया. एक फिल्म को बनाना बहुत बड़ी जर्नी होती है. इसमें काउंटलेस मुश्किलें आती हैं."

"हम बाकी के कमिटमेंट्स पर ध्यान नहीं दे पाते हैं और न जाने कितनी रातें हम जागकर निकालते हैं. ये देखकर और दुख होता है कि लोग किस तरह जज करते हैं."

"बिना इस बात पर गौर किए कि फिल्म को बनाने में खून-पसीना एक किया गया. लेकिन मैं अपने च्वॉइसेस के साथ खड़ी हूं और मुझे गर्व है जो मैं करती हूं."