14 June 2024
Credit: Anushka Sharma
बहुत कम ऐसा होता है, जब अनुष्का शर्मा किसी वीडियो में नजर आती हों. विराट को भले ही वो स्टेडियम में सपोर्ट करती ही सिर्फ दिखती हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि वो पर्सनल लाइफ एन्जॉय नहीं करती.
सोशल मीडिया पर अनुष्का का एक क्यूट वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि अनुष्का अपनी बेटी वामिका के साथ आइस्क्रीम एन्जॉय कर रही हैं.
सिर्फ इतना ही नहीं, वामिका को वो उनकी फेवरेट आइस्क्रीन दिलवाकर फोटोज भी क्लिक करती हैं. लेकिन इस वीडियो में वामिका का फेस रिवील नहीं करती.
अनुष्का और वामिका अकेली नहीं, बल्कि एक्ट्रेस की बचपन की दोस्त के साथ नजर आती हैं. वो भी अपने बच्चों को लेकर पिकनिक एन्जॉय करने आई हैं.
अनुष्का बच्चों की तरह आइस्क्रीन एन्जॉय करती भी दिखती हैं. बता दें कि एक्ट्रेस, विराट संग ट्रैवल करती नजर आती हैं. बच्चों को दोनों ने ही मीडिया से अलग रखा हुआ है.
अबतक वामिका और अकाय का फेस रिवील नहीं हुआ है. अनुष्का, पैपराजी से रिक्वेस्ट करती ही नजर आई हैं कि वो बच्चों का फोटो न क्लिक करें.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुष्का शर्मा जल्द ही 'चकदा एक्स्प्रेस' में नजर आने वाली हैं. ये क्रिकेटर झूलन गोस्वामी पर आधारित है. पर अबतक रिलीज नहीं हुई है.