BCCI के नियम का विराट ने किया विरोध, अनुष्का ने किया क्र‍िप्ट‍िक पोस्ट, किस तरफ इशारा?

17 मार्च 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा, बॉलीवुड और स्पोर्ट्स इंडस्ट्री के बेस्ट कपल्स में से एक हैं. दोनों एक दूसरे को सपोर्ट करने और प्यार जताने में कमी नहीं छोड़ते.

अनुष्का की पोस्ट वायरल

हाल ही में BCCI ने खिलाड़ियों के फैमिली टाइम पर लिमिट लगाते हुए एक नया नियम लागू किया था, जिसके विरोध में विराट कोहली ने अपनी बात रखी. अब अनुष्का शर्मा ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की है.

विराट के बड़े बयान के बाद सोमवार को अनुष्का शर्मा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक लंबी पोस्ट लिखी. इसमें उन्होंने लोगों के दिमाग में एक इंसान के अलग वर्जन होने को लेकर बात की.

अनुष्का ने लिखा, 'जो भी आपको जानता है उसके दिमाग में तुम्हारा एक अलग वर्जन होता है. जिस इंसान के रूप में तुम खुद को सोचते हो, वो सिर्फ आपके लिए ही है.'

'और तुम्हें भी नहीं पता कि वो कौन है. जिस भी इंसान से आप मिलते हो, रिश्ते में होते हो या सड़क पर चलते हुए नजरें मिलाते हैं, वो अपने दिमाग में अपना एक वर्जन बना लेता है.'

'आप अपनी मां, अपने पिता, अपने बहन-भाई के लिए वो सेम इंसान नहीं हो, जो आप अपने साथ काम करने वाले, पड़ोसी और दोस्त के लिए हो. बाहर आपके हजारों वर्जन हैं.'

बहुत से यूजर्स का मानना है कि विराट के बयान से अनुष्का के पोस्ट का कोई लेना-देना नहीं है. तो वहीं कुछ का कहना है कि एक्ट्रेस, विराट कोहली की सोच को सपोर्ट कर रही हैं.

बता दें कि BCCI ने खिलाड़ियों के लिए स्ट्रिक्ट पॉलिसी का ऐलान किया है. इसके तहत भारत के जो खिलाड़ी 45 दिनों से विदेश में रह रहे हैं, उन्हें हर सीरीज में एक बार पार्टनर और बच्चों से मिलने की इजाजत होगी.

इसपर विराट कोहली ने कहा था कि वो इस नियम से निराश हैं. उनका कहना था कि लोग नहीं समझते कि ये चीज क्या वैल्यू आपकी जिंदगी में जोड़ती है.