अनुष्का शर्मा ने बेबी बंप की झलक दिखलाते हुए एक फोटो शेयर की है, जो कि खूब वायरल हो रही है.
चौंक गए. अरे भई ये अभी की नहीं है. ये तो थ्रोबैक फोटो है. जो अनुष्का की बेटी वामिका के जन्म के पहले की है.
अनुष्का ने दो फोटो को मिलाकर एक ट्विस्ट के साथ पोस्ट शेयर की है. जिसे देख सब चौंक रहे हैं.
अनुष्का दरअसल एक फोन का एड कर रही हैं. टेक्नोलॉजी अपग्रेड करते हुए उन्होंने ये तस्वीर शेयर की तो यूजर्स देख कह उठे - वाह भाभी जी.
वहीं कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि आप कोई और ब्रांड बोलती हैं, विराट भाई कुछ और हम कौन सा फोन लें.
इस फोटो को शेयर कर अनुष्का ने लिखा- 'समय उड़ जाता है, अपग्रेड होते चलो.
अनुष्का और विराट की बेटी वामिका का जन्म 11 जनवरी 2021 को हुआ था. वो दो साल की हो चुकी हैं.