दाल-चावल-सब्जी की दीवानी अनुष्का शर्मा, देसी खाना पसंद, बोलीं- मेरा कम्फर्ट...

4 Sep 2024

Credit: Yogen Shah

बेटे अकाय को जन्म देने के कुछ महीनों बाद अनुष्का शर्मा, मुंबई आई हैं. दरअसल, वो एक इवेंट में हिस्सा लेने के लिए भारत लौटी हैं. 

अनुष्का को क्या खाना पसंद?

हो सकता है कि वो कुछ दिन बाद दोबारा लंदन लौट जाएं. क्योंकि अनुष्का बिना बेटी वामिका और बेटे अकाय समेत विराट कोहली के इंडिया आई हैं.

हाल ही में एक इवेंट में अनुष्का पहुंचीं. स्काई ब्लू शर्ट और ऑरेंज पैंट्स के साथ हील्स कैरी की थीं. न्यूज मेकअप और खुले बालों में लुक कम्प्लीट किया था.

इवेंट में अनुष्का से कई सवाल हुए. उनसे पूछा गया कि आज भी उनका कम्फर्ट फूड क्या है. इसपर अनुष्का ने बहुत ही फ्रैंक होकर जवाब दिया.

अनुष्का ने कहा- मुझे दाल, चावल, आलू की सूखी सब्जी बहुत पसंद है. ये कहते हुए अनुष्का के मुंह में पानी भी आ गया. 

इसी के साथ उन्होंने कहा कि अगर एक प्लेट मुझे अभी खाने के लिए मिल जाए तो मैं उसको छोड़ूंगी नहीं. मुझे ये देसी खाना बहुत पसंद है. 

बता दें कि विराट को क्रिकेट ग्राउंड पर सपोर्ट करते हुए भले ही अनुष्का की झलक फैन्स को देखने को मिली हो, लेकिन इंडिया आने के बाद अनुष्का का ये रूप काफी समय बाद नजर आया है.