अनुष्का ने बदला लुक, नया हेयरस्टाइल किया फ्लॉन्ट, फैंस बोले- विराट की जीत का जश्न

21 May 2024

Credit: Instagram

अनुष्का शर्मा की नई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. दूसरे बच्चे की मां बनने के बाद एक्ट्रेस ने नया हेयरस्टाइल लिया है.

अनुष्का का नया लुक

हमेशा की तरह इस हेयरडो में भी एक्ट्रेस स्टनिंग लग रही हैं. स्टाइलिस्ट राशिद सलमानी ने उनका लुक इंस्टा पर शेयर किया है.

तस्वीरों में एक्ट्रेस मिडिल पार्टेड ओपन हेयर्स में हैं. वो ब्राउनिश हेयर कलर फ्लॉन्ट कर रही हैं. एक्ट्रेस के चेहरे पर ग्लो साफ दिखता है.

वो राशिद संग सेल्फी के लिए पोज दे रही हैं. उनके चेहरे पर मिलियन डॉलर स्माइल है. फैंस एक्ट्रेस की हंसी पर फिदा हो रहे हैं.

पिछले साल भी राशिद ने अनुष्का के बालों की स्टाइलिंग की थी. उन्होंने एक्ट्रेस के हंबल नेचर की तारीफ की थी.

फैंस का मानना है पति विराट की आईपीएल टीम RCB की जीत की खुशी में एक्ट्रेस ने न्यू हेयरस्टाइल लिया है.

मालूम हो, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपरकिंग्स को हराकर प्लेऑफ का टिकट हासिल किया है.

पति की जीत पर अनुष्का बेहद खुश हुई थीं. वो स्टेडियम में मौजूद थीं. आरसीबी की जीत के बाद कपल इमोशनल हुआ था.

विराट-अनुष्का ने 2017 में शादी की थी. एक्ट्रेस ने 2021 में बेटी वामिका को जन्म दिया था. इस साल फरवरी में उन्हें बेटा हुआ.