बच्चों को कैसी परवरिश दे रहीं अनुष्का? बेबी फूड बनाते हैं कोहली, दिए पेरेंटिंग टिप्स

5 SEPT 2024

Credit: Instagram

अनुष्का शर्मा दो बच्चों की मां हैं. बुधवार सुबह बेटे अकाय को जन्म देने के महीनों बाद एक्ट्रेस इंडिया आईं. वो एक इवेंट के लिए मुंबई पहुंचीं.

अनुष्का का पेरेंटिंग स्टाइल

मीडिया से इंट्रैक्शन में अनु्ष्का ने फैमिली लाइफ और बच्चों पर बात की. ये भी बताया वो अकाय-वामिका की कैसे पेरेंटिंग कर रही हैं.

एक्ट्रेस ने कहा वो और विराट कोहली घर पर कभी कभी बच्चों के लिए खाना बनाते हैं. ऐसा करना क्यों जरूरी है इसकी भी उन्होंने वजह बताई.

अनुष्का कहती हैं- हमने घर पर चर्चा की अगर हम अपनी मां के बनाए गए खाने को नहीं बनाएंगे, तो हम अपने बच्चों को वे रेसिपीज पास नहीं कर पाएंगे.

इसलिए कभी मैं या फिर कभी मेरे पति खाना बनाते हैं. हम अपनी मां की बनाई रेसिपी को दोहराने की कोशिश करते हैं.

इस दौरान मैं रेसिपी पूछने के लिए अपनी को फोन कर थोड़ा चीटिंग कर लेती हूं. लेकिन ये जरूरी है. अपने बच्चों मूल्यवान चीजें देने जैसा है.

बच्चों के रुटीन पर एक्ट्रेस ने कहा- मैं इसे लेकर पर्टिकुलर हूं. बतौर फैमिली हम काफी ट्रैवल करते हैं. मेरे बच्चों को भी कई बदलाव से गुजरना पड़ता है.

उनके खाने का टाइम फिक्स है. भले ही हम कहीं भी चले जाए. हम एक ही समय पर खाते हैं, एक समय पर सोते हैं. इससे उन्हें अच्छे से रेगुलेट होने में मदद मिलती है.

अनुष्का इन दिनों पति कोहली और बच्चों संग लंदन में रहती हैं. चर्चा है कपल का हमेशा के लिए विदेश में शिफ्ट होने का प्लान है.