5 SEPT
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा दो क्यूट से बच्चों वामिका और अकाय की मां हैं. वो उनका बहुत अच्छे से ख्याल रखती हैं.
अनुष्का हमेशा कोशिश में रहती हैं कि बच्चों के पास दोनों पैरेंट में से कोई एक रहे और परिवरिश पर ध्यान दे. हाल ही में अनुष्का भारत आई हैं.
इस बीच एक इवेंट के दौरान उनसे पूछा गया कि बॉलीवुड करियर से दूर बच्चों को पूरा टाइम देने और उनकी परवरिश करने में उन्हें प्रेशर फील हुआ?
तो अनुष्का ने माना कि इस तरह के आदर्श माता-पिता बनने के लिए बहुत दबाव होता है. "लेकिन हम आदर्श पैरेंट नहीं हैं, और ये ठीक है.''
''हम चीजों के बारे में शिकायत करेंगे, और अपने बच्चों के सामने इसे एक्सेप्ट करना ठीक है, ताकि उन्हें पता चले कि हम गलत हैं."
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि गलतियों को मानने से बच्चों पर पड़ने वाले दबाव को कम करने में मदद मिलती है.
एक्ट्रेस ने कहा, सोचो कि बच्चे कैसे सोचेंगे... 'मेरे माता-पिता ऐसे हैं,' और उन्हें उन उम्मीदों पर खरा उतरना है.
अनुष्का ने बताया कि मां बनने के बाद से उनकी सोशल लाइफ बदल गई है. "मैं सिर्फ उन्हीं लोगों के साथ समय बिता सकती हूं जो ऐसा ही करते हैं और ऐसे लोग बहुत कम हैं."
उन्होंने हंसते हुए कहा, "लोग हमें डिनर पर बुलाते हैं, और मैं सोचती हूं... शायद आप उस समय नाश्ता कर रहे होंगे जब हम रात का खाना खा रहे होंगे.