2 OCT
Credit: Social Media
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली बॉलीवुड के पावर कपल हैं. दोनों की एक झलक पाने को फैंस बेताब रहते हैं. अब विराट-अनुष्का ने फैंस को एक बड़ी ट्रीट दी है.
जी हां, दुनियाभर की क्रिकेट टीमों के छक्के छुड़ाने के बाद अब विराट अपनी डार्लिंग वाइफ अनुष्का शर्मा संग क्रिकेट में मुकाबला करते नजर आ रहे हैं.
अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है. वीडियो में अनुष्का-विराट एक दूसरे संग क्रिकेट खेलते देखे जा सकते हैं.
मगर गेम से पहले ही अनुष्का ने विराट को चैलेंज कर दिया कि क्रिकेट में वो उन्हें हरा सकती हैं.
पत्नी संग क्रिकेट खेलना विराट के लिए भी इतना आसान नहीं था, क्योंकि मैच से पहले ही अनुष्का ने विराट के सामने इतनी सारी शर्तें रख दीं कि सुनकर विराट के भी होश उड़ गए.
अनुष्का की कंडीशन थी- बॉल 3 बार मिस होने या फिर बॉडी पर लगने पर विराट आउट हो जाएंगे. जोर से बॉल को हिट किया तो भी आउट और भी बहुत कुछ....
पत्नी की शर्तें मानते हुए विराट ने फिर बॉलिंग की और अनुष्का ने बैटिंग की. लेकिन पहली दो बॉल्स में ही विराट ने अनुष्का को आउट कर दिया.
इसके बाद अनुष्का ने भी गेंदबाजी की और पति विराट पर जमकर बॉल्स बरसाईं. अनुष्का की गेंदबाजी पर विराट ने भी 'लस्सी शॉट्स' लगाए.
अनुष्का-विराट को मजेदार अंदाज में एक साथ क्रिकेट खेलता देख फैंस का दिन बन गया है. फैंस रिपीट मोड पर वीडियो देख रहे हैं. आपको कैसा लगा अनुष्का-विराट का ये अनोखा अंदाज?