अनुष्का संग व‍िराट ने मनाया टीम इंड‍िया की जीत का जश्न, मगर तस्वीर में तीसरा शख्स कौन?

10 March 2025

Credit: Social Media

पूरे इंडिया के लिए 9 मार्च की शाम बेहद खास रही. सभी ने इंडियन क्रिकेट टीम की चैम्पियंस ट्रोफी की जीत का जश्न मनाया जिसे हर किसी से एक्सपीरियंस किया.

विराट की जीत से खुश अनुष्का

इस खुशी के मौके पर एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी अपने पति क्रिकेटर विराट कोहली को सपोर्ट करने स्टेडियम में मौजूद थीं. वो पूरे मैच के दौरान टीम इंडिया को चियर करती नजर आईं. 

जीत के बाद अनुष्का के कुछ खुशी के पलों को भी फैंस ने देखा. वो विराट को गले लगाकर उनकी खूशी में खूब खुश हुईं और उनकी जीत का सहारा भी बनी.

मैच के बाद दोनों का एक फोटो भी वायरल हुआ जिसमें अनुष्का-विराट अपनी जीत को टीम के मेंबर्स के साथ सेलेब्रेट करते नजर आए. कपल का ये फोटो टीम इंडिया के मसाज थेरेपिस्ट अरुण कनाडे ने शेयर किया था.

फोटो में विराट के दाहिने तरफ अनुष्का खड़ी हैं जो अपने पति की जीत से काफी खुश नजर आ रही हैं. उनके चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान नजर आती है जिसपर फैंस फिदा हो गए हैं.

फोटो के कमेंट्स में लोग #virushka लिखते भी नजर आ रहे हैं. फैंस सोशल मीडिया पर कपल के कई सारे प्यार भरे पलों के एडिट्स भी बना रहे हैं जो बहुत वायरल भी हो रहे हैं.

अनुष्का कई मौकों पर अपने पति विराट को सपोर्ट करती नजर आई हैं. जब पिछले साल टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप जीता था, तब भी एक्ट्रेस ने अपने पति की तारीफ में एक इमोशनल कर देने वाला पोस्ट शेयर किया था.

अनुष्का-विराट बॉलीवुड का सबसे खूबसूरत कपल माना जाता है. दोनों का एक-दूसरे के लिए प्यार क्रिकेट के मैदान पर लोगों को कई बार देखने मिला है और संडे की शाम को भी कुछ ऐसा ही देखने मिला है.