'परफेक्ट पापा हैं कोहली' अनुष्का ने शेयर की अनसीन तस्वीर, जीत लेगी दिल

5 OCT

Credit: Instagram

अनुष्का शर्मा ने 5 नवंबर का दिन फैंस के लिए बड़ा खास बना दिया है. उन्होंने इंस्टा पर एक खास फोटो शेयर की है.

दोनों बच्चों संग दिखे विराट

इसमें विराट कोहली अपने दोनों बच्चों को पकड़े हुए नजर आते हैं. इस तस्वीर ने फैंस को खुश कर दिया है.

विराट कहीं बाहर घूम रहे हैं. उन्होंने बेटे अकाय को बेबी कैरियर के सहारे पकड़ा हुआ है. वहीं वामिका को दूसरे हाथ से होल्ड किया है.

दोनों बच्चों को लिए विराट प्राउड फादर की तरह मुस्कुराते दिखे. हालांकि तस्वीर में उन्होंने बच्चों का चेहरा छिपाया हुआ है.

बच्चों के फेस को हाइड करने लिए इमोजी लगाए हैं. फोटो शेयर करते हुए अनुष्का ने हार्ट और इविल आई इमोजी बनाया है.

अनुष्का ने जैसे ही फोटो शेयर की, लोगों के कमेंट्स की बौछार हो गई. यूजर्स ने कोहली को परेफक्ट फादर का टैग दिया है.

5 नवंबर को कोहली का जन्मदिन है. अनुष्का के लिए विराट की बच्चों संग फोटो शेयर कर उन्हें विश करने से बढ़िया और क्या हो सकता था.

फैंस ने विराट के बच्चों को किंग और प्रिसेंज का टैग दिया है. एक यूजर ने लिखा- इन्हें किसी की नजर ना लगे. तो किसी ने उन्हें क्यूट बताया.

कपल बच्चों को सोशल मीडिया और पैप्स से दूर रखता है. उनके लिए बच्चों की प्राइवेसी पहले है. दोनों बच्चों संग लंदन में रहते हैं.