14 NOV
Credit: Instagram
14 नवंबर को चिल्ड्रंस डे सेलिब्रेट किया जा रहा है. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा भी अपने बच्चों को पैंपर कर रहे हैं.
अनुष्का ने इस खास दिन अकाय और वामिका के लिए स्पेशल डिश बनाई है. एक्ट्रेस ने इसकी तस्वीर इंस्टा पर शेयर की है.
एक्ट्रेस ने बच्चों के लिए स्पेशल हेल्दी मिलेट नूडल्स बनाए हैं. फोटो में एक बाउल में नूडल्स और दो fork रखे हैं.
वैसे आपको बता दें अनुष्का ने बच्चों के लिए नूडल्स बनाते वक्त पूरा ध्यान रखा है कि ये बच्चों के लिए हेल्दी हो.
अनुष्का ने Slurrp farm कंपनी के हेल्दी नूडल्स बनाए हैं. इसके 192 ग्राम पैकेट की कीमत 129 रुपये है.
एक्ट्रेस की पोस्ट से साफ है जिस तरह कपल अपनी सेहत का ख्याल रखता है. बच्चों के लिए भी ये रूटीन फॉलो होता है.
अनुष्का-विराट ने अभी तक बच्चों का फेस रिवील नहीं किया है. फैंस के बीच स्टारकिड्स की फोटो चर्चा में रहती है.
बीते दिनों विराट के जन्मदिन पर अनुष्का ने उनकी बच्चों संग प्यारी फोटो शेयर की थी. बच्चों संग विराट का बॉन्ड पसंद किया गया.