16 June 2024
Credit: Instagram
16 जून को दुनियाभर में फादर्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा है. आम जनता हो या सेलेब्स सभी अपने पेरेंट्स-बच्चों संग फोटो शेयर फादर्स डे का जश्न मना रहे हैं.
खास मौके पर इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली को भी उनके दोनों बच्चों वामिका और अकाय की तरफ से एक खास तोहफा मिला है.
असल में अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक पिक्चर शेयर की है, जिस पर प्रिटेंड फुटप्रिंट नजर आ रहे हैं.
तस्वीर में एक छोटा फुटप्रिंट है और एक बड़ा. पिक्चर शेयर करते हुए अनुष्का ने लिखा- एक इंसान इतनी सारी चीजों में अच्छा कैसे हो सकता है.
'हैरान हूं. हम आपसे प्यार करते हैं विराट कोहली.' अनुष्का की पोस्ट देखने बाद फैन्स भर-भर कर कोहली की फैमिली पर प्यार लुटा रहे हैं.
अनुष्का इन दिनों ICC Men’s T20 World’s Cup के लिए विराट को सपोर्ट करने यूएस पहुंची हुई हैं.
शादी के 3 साल बाद कपल ने 2021 में बेटी का वामिका का वेलकम किया था. वहीं इस साल फरवरी में कपल ने बेटे अकाय का स्वागत किया.