23 Feb 2025
Credit: Anushka Sharma
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में रविवार (23 फरवरी) को भारतीय टीम की टक्कर पाकिस्तान से हुई. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया.
मैच में विराट ने 111 बॉल्स में शतक बनाकर इतिहास रचा. जिसके बाद एक्ट्रेस और पत्नी अनुष्का शर्मा ने विराट पर प्यार लुटाया.
अनुष्का ने विराट की थम्ब्सअप दिखाते हुए फोटो शेयर की. इसपर हाथ जोड़ने वाला और हार्ट इमोजी बनाई. इंस्टाग्राम पर अनुष्का ने ये पोस्ट शेयर की.
बता दें कि अनुष्का और विराट बहुत कम साथ में पब्लिक में स्पॉट होते हैं. दोनों में से किसी ने भी अबतक अपने बच्चों का फेस रिवील नहीं किया है.
अनुष्का ज्यादातर विदेश में बच्चों के साथ रहती हैं. वहीं उनकी परवरिश करने का प्लान कर रही हैं. विराट भी इस बात के फेवर में नजर आते हैं.
अनुष्का कई ब्रैंड्स को एंडॉर्स करती नजर आती हैं. काफी सालों से एक्ट्रेस पर्दे से दूर हैं. इनकी एक फिल्म आने वाली थी, जिसकी रिलीज का कुछ अता-पता नहीं है.