25 NOV
Credit: Instagram
बीते दिनों अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के बेटे अकाय की फोटो लीक होने का दावा हुआ था.
इंडिया-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टेस्ट मैच के दौरान स्टैंड्स से एक बच्चे की फोटो वायरल हुई. अटकलें लगीं कि ये अनुष्का का बेटा अकाय है.
जैसे ही फोटो सामने आई यूजर्स ने ब्रॉडकास्टर को ट्रोल करना शुरू कर दिया. क्योंकि अनुष्का-विराट ने अपने बच्चों की प्राइवेसी मैंटेन करने की अपील की हुई है.
दूसरी तरफ फैंस बच्चे की फोटो देखकर उसे अनुष्का की कार्बन कॉपी बताने लगे. अकाय की झलक पाकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं था.
अब इस मामले में नया ट्विस्ट आया है. जिस वायरल बच्चे को इंटरनेट विराट-अनुष्का का बेटा समझ रहा था, दरअसल वो अकाय है ही नहीं.
ये खुलासा कोहली की बहन भावना ने किया है. इंस्टा स्टोरी पर उन्होंने कंफर्म किया कि वायरल बच्चा उनका अकाय कोहली नहीं है.
भावना लिखती हैं- विराट और अनुष्का के दोस्त की बेटी को सोशल मीडिया पर लोग गलती से अकाय समझ रहे हैं. ये बच्चा हमारा अकाय नहीं है. थैंक्यू.
विराट-अनुष्का दो बच्चों के पेरेंट्स हैं. वे बेटा-बेटी को लाइमलाइट से दूर रखना पसंद करते हैं. अभी तक अकाय-वामिका की झलक सामने नहीं आई है.
एक दफा किसी फोटोग्राफर ने वामिका का फेस रिवील किया था. तब कपल ने फोटो लीक करने पर नाराजगी जताई थी. तबसे उनके बच्चों को पैपराजी क्लिक नहीं करते.