4 SEPT
Credit: Yogen Shah
क्या आप भी अनुष्का शर्मा को मिस कर रहे थे? अगर हां...तो इंतजार खत्म हुआ, क्योंकि ब्यूटी क्वीन अनुष्का महीनों बाद लंदन से इंडिया लौट आई हैं.
अनुष्का शर्मा को आज सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. एक्ट्रेस को देखते ही पैपराजी ने उन्हें अपने कैमरों में कैद कर लिया.
अनुष्का ने भी पैप्स को मुस्कुराकर पोज दिए. एक्ट्रेस को लंबे समय बाद मुंबई में देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है.
हालांकि, अनुष्का के साथ उनके बच्चे वामिका और अकाय साथ नहीं दिखाई दिए. विराट भी अनुष्का के साथ नजर नहीं आए.
अनुष्का एयरपोर्ट पर ऑल ब्लैक लुक में सुपर गॉर्जियस लगीं. उन्होंने ब्लैक सनग्लासेस लगाकर अपना लुक कंप्लीट किया. बालों में स्लीक हेयर बन बनाया.
एक्ट्रेस की सादगी पर फैंस दिल हार रहे हैं. अनुष्का के फोटो-वीडियो धड़ल्ले से इंटरनेट पर वायरल हैं.
अनुष्का और विराट को लेकर ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि दोनों अपने बच्चों संग लंदन में ही शिफ्ट हो गए हैं. ऐसे में अनुष्का को इंडिया में देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है.
बता दें की अनुष्का ने 2021 में बेटी वामिका को जन्म दिया था. फिर इसी साल फरवरी में एक्ट्रेस ने अपने दूसरे बच्चे अकाय का वेलकम किया था. बेटे के जन्म के बाद एक्ट्रेस लाइमलाइट से दूर हो गई थीं.