ब्लू डेनिम पहनकर अनुष्का ने दिया टीम इंड‍िया का साथ, जानें कितनी है इसकी कीमत

11 MAR 2025

Credit: Instagram

एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इन दिनों भले ही शोबिज वर्ल्ड से दूर हैं, लेकिन उनका फैशन गेम हमेशा ऑन-पॉइंट रहता है. 

अनुष्का का डेनिम लुक

हाल ही में एक्ट्रेस पति विराट कोहली के लिए चियर करने चैम्पियन्स ट्रॉफी के फाइनल्स में पहुंची थीं, जहां वो डेनिम को-ऑर्ड सेट में जलवा बिखेरती दिखीं. 

अनुष्का का ये डेनिम लुक फैंस का दिल जीत ले गया. डे मैच के मुताबिक उनका ड्रेसिंग स्टाइल बेहद कैजुअल और ट्रेंडी लगा. 

डेनिम शर्ट के साथ शॉर्ट्स पर लगे राइनस्टोन्स अलग शाइन कर रहे थे. एक्ट्रेस ने इसके साथ फ्लैट बेली टीम अप की थी. 

अनुष्का ने लुक को बेहद मिनिमल रखा था. खुले वेवी बालों के साथ नो-मेकअप लुक में एक्ट्रेस कूल लगीं. उन्होंने हाथ में कुछ ब्रेसलेट्स मैच किए थे. 

अनुष्का का ये को-ऑर्ड सेट Maje Paris ब्रांड का है. इस शर्ट की कीमत 28 हजार 350 रुपये है तो वहीं शॉर्ट्स 40 हजार 801 रुपये का है. 

बता दें, फील्ड के लिए अनुष्का अक्सर कैजुअल व्हाइट या डेनिम को ऑप्ट करती हैं. इससे पहले भी स्टेडियम से उनके लुक्स खूब वायरल हो चुके हैं. 

मैच जीतने के बाद अनुष्का विराट को गले लगाती दिखी थीं. कपल का फील्ड पर हग करने का वीडियो खूब वायरल हुआ था.