डिलीवरी के 7 महीने बाद अनुष्का ने घटाया पोस्टपार्टम वेट, बदला अंदाज देख फैन्स खुश

4 Sep 2024

Credit: Anushka Sharma

अनुष्का शर्मा ने 7 महीने पहले बेटे अकाय को जन्म दिया था. उन्होंने डिलीवरी लंदन में की थी. महीनों बाद अनुष्का मुंबई आई हैं.

अनुष्का ने घटाया वजन

भले ही एक्ट्रेस इवेंट अटेंड करने के बहाने इंडिया लौटी हों, लेकिन इनका बदला अंदाज देख फैन्स काफी इंप्रेस नजर आ रहे हैं.

इवेंट में अनुष्का ने ब्लू शर्ट और रेड पैंट्स पहने थे. साथ में हील्क कैरी की थीं. खुले बाल और मेकअप में अनुष्का काफी खूबसूरत नजर आ रही थीं. 

अनुष्का इवेंट में काफी फिट नजर आ रही थीं. उन्हें देखकर कोई कह नहीं सकता कि उनके दो बच्चे हैं. बेटी वामिका और बेटा अकाय.

अनुष्का, चाहती हैं कि वो अपने बच्चों और पति विराट कोहली के साथ एकदम नॉर्मल लाइफ जिएं. जो कि इंडिया में मुमकिन नहीं.

अनुष्का जब भी अपने घर से यहां बाहर निकलती हैं तो पैपराजी उन्हें घेर लेते हैं. एयरपोर्ट तक पर वो उन्हें स्पॉट करने से पीछे नहीं हटते.

ऐसे में विराट और अनुष्का अपने बच्चों के साथ लंदन में रह रहे हैं. काम के सिलसिले में अनुष्का इंडिया ट्रैवल करती रहेंगी, ऐसा एक्ट्रेस का कहना है.